(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां(खीरी) सिख धर्मके पहले गुरु गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पलिया में खुले पंडाल में धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्षमें 3 नवंबर 2025 को श्रीअखंड पाठ प्रारंभ हुआ था जिसका संपूर्ण होने पर भोग आज 5 नवंबर 2025 को 10:00 बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह में पड़ा। गुरु नानक देव जीके प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आए हुए कीर्तनी जत्थों में हजूरी रागी जत्था परमजीत सिंह पलिया श्री गुरु नानक देव स्कूल के स्कूली बच्चे गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे ,बीवी मनप्रीत कौर फतेह सिंह एवं हर्षदीप सिंह कबीरी जत्था बाबा करमसिंह, वह अन्य जत्थे भी उपस्थित रहे। गुरु का लंगर काफी देर तक चलता रहा नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने गुरुद्वारा आकर मत्था टेका इनमें डॉक्टर ए के सक्सेना , प्रतेन्द्र पाल सिंह (काकू )आदि प्रमुख थे। प्रकाश पर्व में विशेष सहयोग गुरु सिंह सभा पलिया, स्त्री सत्संग पलिया, ऑल इंडिया सिख फेडरेशन पलिया का रहा।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *