(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर-धौरहरा रेंज की धौरहरा बीट केअंतर्गत ग्राम जुगनूपुर में एक तेन्दुआ वन क्षेत्र की सीमा से बाहर निकलकर काश्तकारी क्षेत्र में आ गया था, जिसको सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने हेतु उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में तेन्दुआ प्रभावित क्षेत्र में पिंजड़ा लगवाकर विशेष निगरानी की जा रही थी। दिनाँक 03.11.2025 को प्रातःकाल समय लगभग 06:30 बजे जी०पी०एस० रीडिंग N27 5851.2, E81 05 22.2 पर लगे पिंजड़े में एक मादा तेन्दुआ कैद हो गया। तेन्दुआ के पिंजड़े में कैद होने की सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी धौरहरा व सम्बन्धित रेंज स्टाफ द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी, धौरहरा व वनकर्मियों की देखरेख में पिंजड़े में कैद हुए मादा तेन्दुआ को सुरक्षित रेंज परिसर धौरहरा लाया गया। डा० दयाशंकर, पशुचिकित्सक, बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, लखीमपुर खीरी द्वारा तेन्दुआ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट में मादा तेन्दुआ अपने प्राकृतवास में अवमुक्त किये जाने हेतु उपयुक्त पाया गया। उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त मादा तेन्दुआ को उसके प्राकृतवास में अवमुक्त किये जाने हेतु अग्रिम अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी वनप्रभाग अधिकारी/ उपनिदेशक बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *