पलिया कलां (खीरी) पलिया सीएचसी पर उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के आवाहन पर आज एक दिवसीय हड़ताल में आशाओं ने अधीक्षक को सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन -पलियाकला में संगीता और प्रगतिशील महिला संगठन की जिला अध्यक्ष कामरेड आरती राय की अगुवाई में तमाम आशाओं ने पलिया सीएचसी पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसके पश्चात अपना तेरह सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह को दिया । जिसमें उनकी प्रमुख मांगे -राज्य कर्मचारी का दर्जा देना -मानदेय बढ़ाने, 45 / 46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू करने ,जीवन बीमा स्वास्थ्य /बीमा , सीएचसी पर ठहरने के लिए एक कमरे की व्यवस्था और अभी तक रुके हुए तमाम कार्यों के भुगतान से संबंधित मांगों को पूरा करने की मांग की है।
आशाओं का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हम अपनी लड़ाई निरंतर जारी रखेंगी। इसके लिए जल्द ही लखनऊ में एक बैठक करके आगे की रणनीति तय की जाएगी।