पलिया कलां (खीरी) मैलानी नानपारा खंड पर गाड़ियों का परिचालन दिनांक 4 नवंबर 2025 से प्रांरम्भ किया जाएगा। ट्रैक मरम्मत का कार्य
पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंचार्ज / पीवे मैलानी ने दी। इस खंड पर लगभग 29 जून से परिचालन बंद चल रहा है ।अब 4 महीने बाद यह शुरू होने जा रहा है।