
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) के पूर्व अध्यक्ष स्व. के.बी.गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी पालिकाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी गुप्ता ने मोहल्ला ढाकिन में छात्रावास में स्मृति सभा आयोजित की जहाँ उनके पूरे परिवार, समस्त पालिका स्टॉफ एवं नगर के गणमान्य नागरिकों से उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। पालिकाध्यक्ष के पुत्र वरुण गुप्ता एवं उनके सभी सम्बन्धियो द्वारा छात्रावास की छात्राओं के साथ भोजन किया गया। इस मौके पर एक गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें डॉ. एस. बी. गुप्ता, शिवराज राना, सतीश अग्रवाल, आलोक गुप्ता, गन्ना समिति के अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी, माँ शारदा मण्डल अध्यक्ष शशिशंकर शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, मा.पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार आदि ने अपने विचार रखे।
