

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) चाचा भतीजा की मौत पर विधायक रोमी साहनी पहुंचे अतरिया गांव।
दिवाली के समय बड़ागांव -अतरिया के सरताज पुत्र असरफ अली व राजा पुत्र खलील खान चाचा भतीजे की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी।, विधायक रोमी साहनी उनके घर पहुंचे, मृतक के बाबा अशरफ अली, विधायक को देख कर रोने लगे, विधायक ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं, एवं दोनों परिवारों को *800000 आठ लाख रुपए* शासन से स्वीकृत कराए और अपने पास से *20000 बीस हजार रुपए* की नगद आर्थिक मदद दी और आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया ।
