(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 12 अक्टूबर। ग्राम पंचायत करसौर के मजरा बेचेपुरवा में जब मां का आंचल सदा के लिए उठ गया तो तीन नन्हे चेहरे बेसहारा हो गए। दो बहनें और एक छोटा भाई जिनके सिर से पांच साल पहले पिता का साया भी उठ चुका था। जब गांव में यह दुखद खबर फैली, तो हर आंख नम हो गई।
परिवार की दयनीय हालत की सूचना डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चों की मदद के निर्देश दिए। एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान के माध्यम से तीनों बच्चों के लिए भोजन एवं देखभाल की व्यवस्था तत्काल करवाई।
एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि तीनों बच्चों को सभी संभव सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। इसके लिए राजस्व टीम ने सोमवार को पूरी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बच्चों के लिए जरूरी दस्तावेज एकत्र कर लिए गए हैं, ताकि उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना/स्पॉन्सरशिप योजना और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। बच्चों के एकमात्र सगे ताऊ जीवित हैं, जिनसे वार्ता कर प्रशासन आगे की देखरेख और पालन-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है।
गांव के लोग कह रहे हैं कि मां-बाप दोनों के चले जाने के बाद प्रशासन ही अब इन मासूमों का सहारा है। डीएम के निर्देश और प्रशासन की तत्परता ने बेचेपुरवा के इस छोटे से परिवार में एक नई उम्मीद जगा दी है।