(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध पटाखों के परिवहन/भंडारण में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष पलिया पंकज त्रिपाठी के नेतृत्त्व में थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मो० अनीश पुत्र हनीफ को दिनांक 10.10.2025 को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी। उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी बरामदगी फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 410/2025 अन्तर्गत धारा 9 B विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या विस्फोटक सामग्री के अनधिकृत भंडारण/परिवहन पर कड़ी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। नाम पता अभियुक्तः-मो० अनीस पुत्र हनीफ निवासी मो) सिंगहिया कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी उम्र करीब 25 वर्ष। बरामदगी विवरणः-
1. छोटी फुलझड़ी48 पैकेट2. बडी फुलझड़ी19 पैकेट 3. अनार 04 पैकेट4. छोटा अनार 13 डिब्बा 5. स्काई शाट 1 पेटी 60 राउड 6. स्काई शाट 240 राउड 7. चिट पिट 21 डिब्बा 8. राकेट छोटा04 डिब्बा 9. बुलेट बम 14 डिब्बा10. बड़ी चटाई 06 डिब्बा 11. छोटी चटाई 65 पैकेट 12. मुन्ना पटाखा 75 पैकेट13. चकरी15 डिब्बा14. सूतली बम 0.5 डिब्बा15. राकेट बड़ा 02 डिब्बा ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-1. उ0नि0 प्रेमनारायण सरोज थाना पलिया जनपद खीरी।2. हे0कां) जितेन्द्र सिंह थाना पलिया जनपद खीरी।3. कां0 परीक्षित सैनी थाना पलिया जनपद खीरी।कोतवाली पलिया।