(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)संपूर्णानगर में पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने हर साल की तरह फिर इस बार एक दर्जन दिव्व्यंगजनों को बैसाखियाँ बांट कर दुआएँ और आशीर्वाद लिया सर्वधर्म समान की बात करने वाले डा ख़ान का मानना है कि अगर मैं किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला सकूँ चाहे वो हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई किसी भी धर्म जाति समाज का हो वो अपने को बहुत ही सौभाग्यशाली समझते हैं अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए धन एवं दवाइयां भेजी

बताते चलें डा ख़ान बचपन से ही बहुत ही दयालु किस्म के इंसान रहे हैं इनके ऊपर अपने परिवार की छाप पड़ी हुई है इनका पूरा परिवार हिंदू मुस्लिम एकता और लोगों की सेवा के लिए जाना जाता है। डा ख़ान लगभग तीस सालों से बिना धर्म जाति देखे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं ।ग़रीब के अंतिम संस्कार, बीमारी, बाढ़ आपदा, आगजनी, बच्चों पढ़ाई लिखाई, देश सेवा एवम् पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एवम किसी भी धर्म जाति की कोई भी झांकी रैली आदि की सेवा में लगे रहते हैं।
डा ख़ान को पर्यावरण एवं समाजसेवा में कई सम्मान मिल चुके हैं जैसे आइकन ऑफ़ ऐशिया, पर्यावरण रक्षक, कोरोना वैरियर, शाने राजपूताना, शाने लखीमपुर, संपूर्णानगर रत्न आदि सम्मानों से सम्मानित किये गए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed