(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ईआरओ /उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने आज दिनांक 2 नवंबर 2023 को प्रातः ग्राम -ढाका , पंजाब घाट , गदनिया, व नगला में कम जेंडर रेश्यो वाले बूथों का निरीक्षण किया । उन्होंने वहां की मतदाता सूची देखी और कई ग्रामीणों से बातचीत भी की तथा बीएलओ को विशेष तिथियों में प्रगति लाने के निर्देश दिए ।