(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 08 अक्टूबर। तीन दिवसीय 74वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को जीआईसी मैदान में बेहद उत्साह और उमंग के बीच हुई। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उद्घाटन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। डीएम ने विधिवत घोषणा कर प्रतियोगिता का शुंभारम्भ किया। डीएम ने मार्च पास्ट की सलामी ली और तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया। हवा में लहराते तिरंगे गुब्बारे मानो बच्चों के सपनों की उड़ान का प्रतीक बन गए।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले बच्चें विशेष प्रतिभावान और सौभाग्यशाली है, जिनकों इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कहा कि हर क्षेत्र के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा खेल का मैदान ही सीखता है। विजयी होने पर अभिमान नही आना चाहिए और हारने पर अपने प्रतिद्वंदी के विरूद्ध ईष्या का भाव भी नही आनी चाहिए। विजयी होने से ज्यादा अपनी जीत को बरकरार रखता महत्वपूर्ण होता है।
डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने प्रतिभागियों से अपील की कि अनुशासित ढंग से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाये तो अधिक आनंद आता है। उक्त रैली में जनपद के समस्त विकास खण्डों के विद्यालयों के विजयी प्रतिभागी खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संयोजक जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ जगत प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपदीय प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागी मण्डलीय खेलों में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ ईशविंदर सिंह, सीमा टंडन, शालिनी दुबे सहित विभिन्न विभागों के प्रधानाचार्य अध्यापक एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चों उपस्थित रहे।