(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पलिया तहसील में श्रीरामलीला दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रादेशिक कवि सम्मेलन हुआ संपन्न। आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच पर मौजूद कवियों ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। कवि सम्मेलन के प्रारंभ से पहले
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखीमपुर से आये अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पंडित कमलाकांत दीक्षित रहे । उन्होंने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया राजीव कुमार पांडे मंत्री जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी, प्रदीप कुमार मैनरो अध्यक्ष बार एसोसिएशन पलिया तहसील पलिया कलां खीरी, विशिष्ट अतिथि गणों में गौरव बंसल, नगर उपाध्यक्ष भाजपा भी उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का प्रारंभ पिंकी अरविंद प्रजापति की वाणी वंदना से हुआ।कवि सम्मेलन का संचालन सुनीत बाजपेयी ने किया।कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि और शायर फारूख हुसैन ग़ज़ल पढी वहीं खीरी से आए “उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश” से सम्मानित शायर नफीस वारसी ने अपने ग़ज़ल पढ़ी। स्थानीय कवि विजय मिश्र “विजय” ने अपनी ओजस्वी वाणी में कविता पढ़ी। नीरज मिश्र ने अपनी ग़ज़ल भी पढ़ कर सुनाई । हास्य कवि कमल पांडेय ने काव्य पाठ किया , एहतिशाम ने आजकल चल रहे जमाने के अनुसार अपनी रचना पढ़ी। सिधौली से आईं अभिनेत्री पिंकी अरविंद प्रजापति ने अपनी पंक्तियां पढ़कर श्रोताओं को काफी आकर्षित किया। कवि पवन मिश्र ने भारत-पाकिस्तान के संबंध में ओजपूर्ण कविता पढ़ी । कवि अंकुर सिंह ने पलिया में रेल लाइन बंद होने पर कविता सुनाई।हास्य कवि कमलेश धुरंधरने अपने भावुकता भरी कविता सुनाई । इसके साथ ही मंच पर मौजूद कवि ओम प्रकाश ‘सुमन’, उदित प्रभात दीक्षित, रामचंद्र शुक्ल
अमरेंद्र सिंह चौहान, संदीप मोहन, त्रिभुवन नाथ मिश्रा एवं कमलेश धुरंधर ने भी काव्य पाठ किया और लोगों को किया जागरूक।
कवि सम्मेलन के समापन पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित कवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में लोगों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।