(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) रैली के बाद “मानव वन्य जीव सह अस्तित्व” विषयक माडलों का भी प्रस्तुतीकरण किया गयादुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी में वन्य प्राणी सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी से वन एवं वन्य जीव संरक्षण संबंधी जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पलिया मुख्यालय से बाइपास बस अडडे होते हुए कमल टाकिज, पलिया रेलवे स्टेशन तिराहा होकर मुख्य बाजार होते हुए वापस मुख्यालय आई। रैली के दौरान वन एवं वन्य जीव संरक्षण संबंधी स्लोगन / बैनर एवं नारों के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्ण सक्रियता एवं उत्साह के साथ लोगों को जागरुक किया गया।इस रैली का शुभारंभ दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के उपनिदेशक, जगदीश आर, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा महावीर सिंह, दीपक कुमार पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर वन्य जीव विहार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।रैली में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों हेतु भारत सटरिंग हाउस, नेचर गाइड, पर्यटन वाहन चालक, पर्यटन संबंधी वाहन स्वामी द्वारा संयुक्त रुप से एवं वृन्दावन ट्रेडर्स द्वारा अपना-अपना स्टाल लगाकर सूक्ष्मजलपान की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पलिया की स्वास्थ्य टीम द्वारा रैली के साथ रहकर रैली में प्रतिभाग करने के साथ ही गोष्ठी के दौरान स्टाल लगाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस रैली में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक गण, नेचर गाइड, ड्राइवर, ईको विकास समितियों के सदस्यगण, विश्व प्रकृति निधि, दुधवा फाउण्डेशन टीम, पशुचिकित्सा टीम समस्त रेंजों के क्षेत्रीय वन अधिकारी, कर्मचारीगण एवं मुख्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।रैली के समापन उपरांत मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व में वन एवं वन्य जीव संरक्षण, जनजागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को दीपक कुमार पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बेलरायां, महावीर सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा एवं जगदीश आर० उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। मानव वन्य जीव सह अस्तित्व कैसे संभव है इस पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार, वरिष्ठ सहायक द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में मानव वन्य जीव सहअस्तित्व संबंधी विद्यालयों द्वारा बनाए गए माडल का का मूल्यांकन टीम के सदस्य धर्मेद्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर, महावीर सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा, रोहित रवि, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत, रितेश पटेल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दुधवा रेंज,सुरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी दक्षिण सोनारीपुर रेंज के साथ-साथ स्वयं उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, द्वारा विधिवत अवलोकन किया गया। दि इण्डियन एकेडमी स्कूल पलिया, गोल्डन फ्‌लावर पब्लिक स्कूल, पलिया, दि नेचर सोसाइटी, बल्देव वैदिक इण्टर कालेज पलिया, जिला पंचायत बालिक इण्टर कालेज द्वारा अपने-अपने माडल प्रस्तुत किए गए। अपने-अपने माडल के साथ उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने माडल की विषयवस्तु के साथ प्रस्तुतिकरण पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला प्रस्तुत किए गए माडलों का मूल्यांकन टीम एवं उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी द्वारा सराहना की गई। माडल प्रस्तुतिकरण में चयनित विद्यालयों को वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed