(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) गुरुकुल एकेडमी  में आज विभिन्न क्रिया- कलापों का आयोजन किया गया। गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलताओं के झंडे गाड़े। सी. आई. एस. सी. दवारा जोनल लेवल पर आयोजित कैरम प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल एकेडमी की मेजबानी में किया गया।

अण्डर-14 गर्ल्स सिंगल व डबल में गुरुकुल की मान्यता व सुपर्णा, अण्डर-17 में हरमनप्रीत कौर व सुपर्णा मण्डल विनर रहे । अण्डर-14 बॉएज में विवेकानंद व एलपीएस, लखीमपुर को हराकर अंकुर बंसल नमन सोनी, लक्ष्य प्रजापति व नमन सिंह विनर रहे। अण्डर-17 में पुलकित अग्रवाल, विदित कुमार व आर्यन सिंह फर्स्ट रनर अप रहे। अण्डर- 19 बॉएज सिंगल व डबल में प्रिंस सिंह, देव शर्मा व अभिराज ने बाजी मारी। उबल में आंजल गुप्ता सूफियान अहमद विवेकानंद को हराकर विनर रहे। विद्यालय के डिसिप्लिन इंचार्ज  बृजमोहन मिश्रा व खेलों के प्रमुख व कोच  राजेन्द्र दुबे ने इस आयोजन का कार्यभार संभाला।

इसी क्रम में एल. पी. एस. लखीमपुर की मेजबानी में आयोजित वॉलीबॉल व लाइक्वांडो प्रतियोगिता में भी गुरुकुल के बच्चों ने विद्यालय का मान बढ़ाया। अण्डर-14 में अरायना गुप्ता ने ताइक्वांडो गोल्ड मैडल जीता। अण्डर 17 में अरिहन्त राजन पटेल ने गोल्ड मैडल, अरहम व यशस्वी गरोस ने बॉन्ज मैडल जीता। वॉलीबॉल में गुरुकुल टीम ने 25 पहला सेट 25-7 व दूसरा सेट 25-10 अंकों से जीता। अमीषा वर्मा की कप्तानी में अदिति शर्मा, काल्या वर्मा, निष्ठा यादव, रूबी देवी, स्नेश, सरिता वर्मा, काजल गुप्ता, अंशिका बाजपेई, नवरीत कौर, अनुष्का व रमनजोत ने अपने खेत शौर्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय में आज मैंगो डे मनाते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चे भाव के रंग के परिधान पहनकर आए। फलों के राजा के बारे उन्हें जानकारी की गई। कक्षा पाँच तक के छात्र-छात्राओं द्वारा कविता पाठ, गायन, नर्तन व ड्राइंग का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक  मुकेश अग्रवाल ने सभी विजयी व रनर अप बच्चों को बधाई देते हुए परिणाम से अधिक प्रतिभागिता को महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय के अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला विद्यालय अपने बच्चों को उनके रुचिकर क्षेत्रों में सिखाने व मूल्यांकन करने के लिए अवसर मुहैया कराने के लिए प्रति पद्ध हैं। कार्यक्रम का समापन सर्टिफिकेट, मैडल्स व ट्रॉफी वितरण के साथ हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *