(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 01 अक्टूबर। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर लखीमपुर खीरी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत शहर के राजापुर चौराहे स्थित आकांक्षा स्टोर परिसर में प्रशासन की ओर से आयोजित स्वदेशी मेला में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी ने माहौल को उत्सवपूर्ण बना दिया।
मेले में स्वयं सहायता समूह (SHG), ओडीओपी और खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी महिलाओं ने अपने-अपने स्टॉल सजाए और अपने हस्त निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। चाहे वह मिट्टी के खिलौने, घरेलू सजावट की वस्तुएं हों या पारंपरिक खाद्य सामग्री हर स्टॉल ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एसएन चौरसिया और डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह भी मेले में पहुंचे और महिलाओं के उत्साह व हौसले को बढ़ाया। उन्होंने न केवल उत्पादों को खरीदा बल्कि महिलाओं को उनकी मेहनत और हुनर के लिए प्रोत्साहित भी किया। साथ ही, मेले में आए स्थानीय महिलाएं और परिवार मिशन शक्ति से जुड़े प्रचार साहित्य और योजनाओं की जानकारी लेकर जागरूक भी हुए।
बताते चलें कि यह मेला महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी पहचान को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से यह संदेश भी गया कि स्थानीय उत्पादन और स्वदेशी उत्पादों को अपनाना समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभाता है।
मेले में आने वाले लोगों ने महिला उद्यमियों की मेहनत को सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आर्थिक अवसर बढ़ाते हैं बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और समाज में उनके योगदान को भी बढ़ावा देते हैं।