(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
.पलियाकलां खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में विधायक रोमी साहनी द्वारा स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में करीब एक हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर अधीक्षक डॉ भरत सिंह के नेतृत्व में लगाया गया।पलिया विधायक रोमी साहनी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एक ऐसा अभियान है जो यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री जी के लिए देश की हर बहन कितनी महत्वपूर्ण है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार को लेकर कार्य किया गया है। जिसमें घरेलू महिलाओं की बहुत सी जांच भी की गई हैं, उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा है कि यह अभियान इसलिए भी सफल रहा है क्योंकि एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिला है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ भरत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में जननी सुरक्षा योजना, राज्य किशोर किशोरी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, नियमित टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग ,राष्ट्रीय टीबी कंट्रोल प्रोग्राम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंटर लगाए गए थे इसी के साथ ब्लड डोनेशन भी किया गया। साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में जनरल मरीज खांसी जुकाम बुखार के 818 मरीज, टीबी के 10 मरीज, त्वचा रोग से संबंधित 148 मरीज, 103 ब्लड की जांच, 32 मरीज के अल्ट्रासाउंड, 6 मरीज के ईसीजी, 29 गर्भवती महिलाओं की जांच तथा 86 बच्चों का टीकाकरण, 31 लाभार्थीओ के आयुष्मान कार्ड, महिला मरीजों की संख्या 246 रही तथा रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्यामानंद, उदयवीर सिंह महामंत्री, वरुण मिश्रा युवा मोर्चा मंत्री, अनुपम राय अभिनव मिश्रा, डिंपल शर्मा और पिंटू शर्मा आदि भाजपा नेताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया कला का स्टाफ उपस्थित रहा।