(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी डाकघरों में पुनः मिलेगा तिरंगा,भारत सरकार के द्वारा पिछली बार की तरह “हर घर तिरंगा 2.0” मनाने का निर्णय लिया गया है। पूरे देश में डाक विभाग के माध्यम से संस्थानों और आम जन को तिरंगा उपलब्ध कराने को जिम्मेदारी दी गई है। सचिव , पोस्टल सर्विस

बोर्ड , डाक महानिदेशालय और चीफपी एम जी उत्तर प्रदेश सर्किल द्वारा सूचित किया गया है कि देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने हेतु और लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु “हर घर तिरंगा 2.0” चलाया जाएगा और चूंकि डाक विभाग की पहुंच जन जन तक है अतः डाक विभाग इसके लिए मुख्य आधार के रूप में कार्य करेगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक डाकघर में केवल 25 रुपए में तिरंगा उपलब्ध होगा। खीरी जनपद का प्रत्येक संस्थान अथवा आम आदमी 76 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा अपने नजदीकी डाकघर से ले सकता है। पिछली बार डाक विभाग खीरी मंडल के द्वारा रिकॉर्ड संख्या में तिरंगा उपलब्ध कराया था। डाक विभाग के द्वारा संस्थानों में, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार हो रहा है।# har Ghar tiranga,# Har Dil Tiranga,#Indiapost4tiranga का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर सुयश मिश्रा 8667680664 एवं हरी ओम मिश्रा 8738944400 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। तिरंगा आन लाइन भी उपलब्ध है जो की रिक्वेस्ट भेजकर ली जा सकती है। तिरंगे की पहली खेप प्राप्त होने वाली है जिसके बाद कोई भी नजदीकी डाकघर से ले सकता है। संजय गुप्ता अधीक्षक डाकघर खीरी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *