(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)जनपद लखीमपुर की मितौली तहसील से स्थानांतरित होकर पलिया तहसील में आई नवागत तहसीलदार श्रीमती ज्योति वर्मा के द्वारा तहसील पलिया के तहसीलदार पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर उनका अधिवक्तागणों पूर्व महामंत्री अमित महाजन एडवोकेट, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार राठौर, सुनील कुमार शुक्ला एडवोकेट, आयुष वाजपेई एडवोकेट, हृदय नारायण मौर्य एडवोकेट आदि ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत नवागत तहसीलदार ज्योति वर्मा ने कहा कि पलिया तहसील के अधिवक्तागण काफी विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व के है। वह बार और बेंच का सामंजस्य को लेकर चलेंगी। और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगी