(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)बिजली विभाग के मनमाने रवैये से परेशान हो सभी व्यापारी और अपने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बिजली विभाग के एसडीओ ऑफिस में जाकर नगर मे हो रही बिजली आपूर्ति की समस्या के निस्तारण की मांग रखी और साथ ही चेतावनी दी कि अगर सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को लाइट नहीं मिली पूरी पलिया के व्यापारी विद्युत प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन बंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत अधिकारियों की होगी तत्पश्चात एसडीओ पलिया ने जेई को निर्देश देते हुए तत्काल बिजली की समस्या को दुरुस्त करवाने के दिशा निर्देश दिये
साथ ही बिजली विभाग को अवगत भी करवाया कि भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत न देखनी पड़े इसके लिए जेई अपने कार्य को समझे और हमारे प्रत्येक व्यापारी और सभी उपभोक्ताओं का फोन रिसीव कर उनकी समस्या का निस्तारण भी करे। इस दौरान मौके पर मौजूद नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, पलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, उपाध्यक्ष देवेंद्र अरोड़ा, रमेश बाजपेयी,फिरोज खान, रघुनाथ राठौर,अब्बास अली ओवेश खान,युवा नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल,राजकुमार श्रीवास्तव,मनीष अरोड़ा,आदित्य मौर्य,राहुल गुप्ता,हर्षित,सत्यम, आकाश गुप्ता सहित अनेको व्यापारीगण मौजूद रहे।