(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 17 जुलाई। जनपद के परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता और व्यवस्था को परखने के लिए सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को फूलबेहड़ विकासखंड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी फटकार लगाई, साथ ही स्मार्ट क्लास में आ रही बिजली की समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।

*बिना अनुमति गायब थी शिक्षिका, हुई कार्रवाई*
सीडीओ अभिषेक कुमार जब प्राथमिक विद्यालय कुंवरापुर पहुंचे, तो वहां शिक्षिका रूबी वर्मा इस शैक्षिक सत्र में बिना किसी अधिकृत अनुमति के लगातार अनुपस्थिति रहने की बात सामने आई। इस गंभीर लापरवाही पर सीडीओ ने नाराज़गी जताते हुए तत्काल निलंबन के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य का बोध होना चाहिए, बच्चों का भविष्य किसी की लापरवाही की भेंट नहीं चढ़ने देंगे।

इसके बाद सीडीओ ने संविलियन विद्यालय सांडा का निरीक्षण किया। यहां विद्यालय में बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत मिली। स्कूल के पास 200-300 मीटर की दूरी पर ही विद्युत पोल है, लेकिन तार टूटने की समस्या के कारण स्मार्ट क्लास और अन्य तकनीकी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। सीडीओ ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए एक अतिरिक्त पोल लगवाएं और स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।

*कक्षा में खुद बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया*
सीडीओ ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को पढ़ाया और उनके शैक्षिक स्तर की गहराई से जांच भी की। उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे, उत्तर सुने और शिक्षण पद्धतियों को परखा। इस मौके पर सीडीओ ने शिक्षक डायरी, उपस्थिति पंजिका, मिड डे मील रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों की जांच की और सुधारात्मक निर्देश दिए।

*कड़ी चेतावनी, गुणवत्ता से समझौता नहीं*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शिक्षकों को चेतावनी दी गई कि वे समय से विद्यालय पहुंचे, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed