(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 17 जुलाई। ग्राम पंचायतों की प्रगति का आकलन अब आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा। पंचायत स्तर पर चल रही विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति को परखने और जरूरत के अनुसार बेहतर योजना निर्माण के लिए “पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स” पोर्टल एक अहम कड़ी बनेगा। इसी उद्देश्य से गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ अभिषेक कुमार और संयोजन डीपीआरओ विशाल सिंह ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पोर्टल, ग्राम पंचायतों की वास्तविक स्थिति को जानने और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी संबंधित विभाग ग्राम पंचायत स्तर का सटीक और अद्यतन डेटा पोर्टल पर फीड करें, जिससे योजनाएं ज़मीनी हकीकत के अनुसार बनाई जा सकें।
सीडीओ ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, योजनाओं की पहुंच, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे सभी पहलुओं का सत्यापन कर ही डेटा फीड कराया जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर ही आगे की कार्ययोजना तैयार होगी और ग्रामों की रैंकिंग भी तय की जाएगी।
*इंडेक्स से तय होगी पंचायतों की रैंकिंग, मिलेंगे पुरस्कार*
डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि इंडेक्स के जरिए जिन ग्राम पंचायतों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा, उन्हें “पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” भी मिलेगा। यह पहल केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यही आंकड़े भविष्य में ग्राम पंचायतों के लिए दीर्घकालिक विकास योजनाओं का आधार बनेंगे। ब्लाकों पर कार्यशाला का रोस्टर जारी कर दिया गया है, टायर रोस्टर के मुताबिक वहां भी कार्यशालाएं आयोजित होगी।
*बैठक में इनकी रही सहभागिता*
कार्यशाला में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तकनीकी सहायक, डेटा ऑपरेटर तथा पंचायत राज विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे। सभी को पोर्टल संचालन प्रक्रिया, लॉगिन प्रणाली, और सत्यापित डाटा एंट्री के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।