(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 17 जुलाई। जनपद में यूरिया वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं नियमावली के अनुरूप संचालित कराने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार को एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम, सीओ और एसएसबी के तीनों बटालियन कमांडेंट के साथ अहम बैठक की। बैठक का संचालन एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण की प्रक्रिया पूर्णतः नियमबद्ध, नियंत्रित एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
*लेखपाल की लगेगी ड्यूटी, खतौनी से होगा खाद वितरण*
डीएम ने कहा कि हर एसडीएम अपने क्षेत्र की सोसाइटी पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करें, जो वितरण की निगरानी करेंगे। खाद वितरण कृषकों की खतौनी देखकर ही किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जरूरत से ज्यादा उर्वरक का आवंटन किसी को न मिले।
*प्राइवेट विक्रेताओं पर होगी कड़ी नजर*
डीएम ने स्पष्ट कहा कि टैगिंग या ओवररेटिंग करते पाए जाने पर निजी विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर एफआईआर दर्ज की जाएगी। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि वह खुद फील्ड में जाएं, उर्वरक दुकानों की जांच करें और देखें कि दुकानें बंद न हों तथा स्टॉक की नियमित जांच हो।
*सीमा पर सख्ती, तस्करी नहीं होगी बर्दाश्त*
भारत-नेपाल सीमा पर उर्वरक की तस्करी न हो, इसको लेकर प्रशासन ने मोर्चा कस लिया है। एसएसबी की 39वीं, 70वीं और थर्ड बटालियन के कमांडेंट को निर्देश दिए कि बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जाए। डीएम ने कहा कि यूरिया की एक भी बोरी सीमा पार नहीं जानी चाहिए, वाहनों की सघन चेकिंग हो।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने थानों से समन्वय बनाते हुए फोर्स की ड्यूटी सोसाइटीज पर लगाएं और खुद भी फील्ड में उतरें। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि लेखपालों की ड्यूटी और उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी। एसडीएम खुद मौके पर पहुंचकर वितरण व्यवस्था की निगरानी करेंगे। बैठक में जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रजनीश प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।