(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)लखीमपुर खीरी, 16 जुलाई। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद खीरी के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीमपुर खीरी पहुंचे। जनपद आगमन पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

इसके उपरांत मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए योजनाओं, बजट और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह, विधायक योगेश वर्मा, विधायक विनोद शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, डीएफओ संजय बिस्वाल, पीडी एसएन चौरसिया सहित समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। लाभार्थीपरक योजनाओं में केवाईसी व डीबीटी की प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैंकों से समन्वय बनाते हुए सभी लक्ष्यों की पूर्ति समय से हो।

उन्होंने सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने विद्युत पोल की त्वरित शिफ्टिंग कराने, जल जीवन मिशन के तहत हुई खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि जब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा काम की गुणवत्ता की पुष्टि न हो, सम्बन्धित कंपनी को फंड रिलीज न किया जाए।

प्रभारी मंत्री ने छोटी काशी गोला कॉरिडोर परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली बार स्वयं स्थल पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करेंगे। कहा कि बाढ़ से पूर्व दवाओं की उपलब्धता और छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए। कूड़ा प्रबंधन एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए तथा नियमित रूप से कूड़े का उठान हो। साथ ही व्यापार मंडल और बैंक अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कर समस्याओं का समाधान किया जाए।

एमएलसी, विधायकों व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित समिति के सदस्यों ने बैठक में विभिन्न सुझाव रखे, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा मिले सुझावों पर कार्यवाही की जाए। बैठक के अंत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों व समिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

*भूजल सप्ताह : प्रभारी मंत्री ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ*
भूजल सप्ताह के तहत प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने जल संकट को भविष्य की चुनौती बताते हुए हर स्तर पर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं, भौतिक लक्ष्यों और वर्तमान प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। हर गांव तालाब’ की लघु फिल्म ने बटोरी सराहना : सीडीओ अभिषेक कुमार की अभिनव पहल “हर गांव तालाब” पर आधारित लघु फिल्म का विशेष प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सराहा। फिल्म ने पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन का संदेश दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed