(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी), 12 जुलाई को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा सीमा चौकी सुमेरनगर के कार्यक्षेत्र में आने वाले गाँव शांतिनगर में पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य एवं देखभाल के प्रति जागरूक करना तथा बीमार एवं संक्रमित पशुओं की निशुल्क जांच एवं उपचार सुनिश्चित करना था । इस अवसर पर 11 पशुपालकों के 37 पशुओं की विस्तृत चिकित्सा जांच की गई ।
शिविर के दौरान डॉ. शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा) एवं उनकी टीम द्वारा पशुओं की स्वास्थ्य जांच, सामान्य रोगों की पहचान, टीकाकरण एवं परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं । गाँव शांतिनगर के पशुपालकों एवं ग्रामीणों ने इस शिविर के आयोजन पर 39 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे शिविर सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुधन के संरक्षण एवं पशुपालकों की आय वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने आग्रह किया कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन मिलता रहे ।
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि सीमावर्ती गाँवों के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है । इसी क्रम में, वाहिनी द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता एवं पशु कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित, स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर जीवन जीने में सहायता मिले ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *