(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 10 जुलाई। गोला तहसील के कालीचरनपुर गांव की बेटी अनुष्का वर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में लखनऊ मंडल स्तर पर पांचवां स्थान हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनुष्का को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीएम ने अनुष्का के साथ उपस्थित उनके दादा शिवनंदन वर्मा और माता श्रीमती आशा कुमारी को भी माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया।

*डीएम बोलीं, अनुष्का पूरे जिले की प्रेरणा*
कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि परीक्षा पास कर अनुष्का सिर्फ सीए नहीं बनी, वह आज पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा बन गई है। उसकी सफलता यह साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर पर झंडे गाड़ सकती हैं। अनुष्का की मेहनत, उसके परिवार का समर्पण और शिक्षा के प्रति उसका समर्पण, जिले की असली ताकत है। ये केवल एक रैंक नहीं, बल्कि आने वाले समय की नींव है।

इस दौरान अनुष्का ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे गांव से शुरू हुई यह यात्रा कलेक्ट्रेट के इस मंच तक पहुंचेगी। डीएम मैम से सम्मान मिलना मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार को जाता है, जिन्होंने हर कदम पर मुझे आगे बढ़ने का हौसला दिया।

*परिवार की आंखों में गर्व के आंसू*
सम्मान पाते वक्त मंच पर भावुक माहौल देखने को मिला। दादा शिवनंदन वर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि बेटी की मेहनत रंग लाई। आज गांव से शहर और पूरे जिले में नाम हुआ है।इस दौरान एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी, पीडी (डीआरडीए) एसएन चौरसिया, एसडीएम अर्चना ओझा, एसओसी संजय आनंद मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *