(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां( खीरी )वन महोत्सव के मौके पर “एक वृक्ष मां के नाम”शासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया , गोला एवम खंभारखेडा चीनी मिल में आज 1500 पौधों का रोपण किया गया ।
1 जुलाई से लगातार चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अब तक लगभग 3500 पौधों का रोपण किया जा चुका है। चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चौहान ने कहा कि सभी के जीवन के लिए बृक्ष अत्यंत आवश्यक है वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है । गोला के यूनिट हेड नीरज बंसल ने कहा कि वृक्षों के लगातार हो रहे कटान से ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है । उन्होंने सभी किसान भाइयों ,आम नागरिकों से आवाहन करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक- एक पौधा लगाएं तथा इसकी देखभाल करें।
उधर खंभारखेडा चीनी मिल में पौध रोपण के बाद किसानों को प्रेरित करते हुए उन्हें पौध उपलब्ध कराए तथा उन्हें इसकी देखभाल करने के लिए भी कहा गया।अवसर पर चीनी मिल के विकास मलिक, संजीव दूवे, मोहित अवस्थी, मनोज मिस्र, वीरेंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह,सतीश श्रीवास्तव, प्रवीन खोखर, सुहेल अनवर,बैभव सिंह,लेबर आफिस लखीमपुर से आये अनिल कुमार उपस्थित रहे।