(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)आज भीरा-पलिया रेलवे ट्रैक को जलभराव व पानी के रिसाव से संभावित क्षति से बचाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक अनुरक्षण एवं सुरक्षा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह समस्त कार्य रेलवे विभाग के अधीन है, न कि बाढ़ खंड के।
वहीं, मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसडीएम पलिया एवं सीओ पलिया मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
पूर्व में उत्पन्न जाम को प्रशासन ने समाप्त करा दिया है। वर्तमान में पलिया-भीरा सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।
इस संबंध में वर्तमान की फोटो एवं वीडियो भी संलग्न कर प्रेषित की जा रही हैं। यह जानकारी जिला प्रशासन लखीमपुर खीरी ने दी।