(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)खंभारखेडा- खीरी मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गन्ना विकास परिषद् एवं चीनी मिल खम्भारखेड़ा के ग्राम पंचायत जंगपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 70 कृषकों ने प्रतिभाग किया, जिसमे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश चौधरी मास्टर ट्रेनर प्रेम शंकर शुक्ला व लोचन गंगवार द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी की उपयोगिता, कृषकों को गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए पेड़ी प्रबन्धन, ट्राईकोडर्मा संवर्द्धन की विधि, रोग एवं कीट नियंत्रण, फ़सल चक्र की उपयोगिता, मृदा परीक्षण, ड्रिप ईरीगेशन का महत्व तथा गन्ने के साथ की जाने वालीं विभिन्न फसलों की सहफसली खेती, जैविक खेती, पंचामृत खेती की गन्ने में उपयोगिता जैसे विभिन्न तरीकों को विस्तार से समझाया, समिति मे स्थापित FMB में उपलब्ध यंत्रों को किफायती दरों पर किराए पर ले जाकर आधिक से अधिक प्रयोग करके लाभ प्राप्त करने की सलाह दी एवं प्रशिक्षण उपरांत उपस्थित कृषकों को क्षेत्र भ्रमण के समय ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा बीमारियों , कीटों की पहचान एवं उनके उपचार तथा प्रबंधन के तरीके को भी समझाया। प्रशिक्षण में जी एम केन पुष्पेंद्र ढाका , सहायक महाप्रबंधक गन्ना राजेंद्र सिंह एवं सहा. गन्ना प्रबंधक राज सिंह, सर्किल पर्यवेक्षक लोचन गंगवार फील्ड स्टॉफ संदीप जायसवाल ,अभिषेक मिश्र आदि ने प्रतिभाग किया।