
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 06 जून। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा उससे पूर्व 15 जून से प्रारंभ होने वाले योग सप्ताह के सफल आयोजन की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विकास भवन स्थित विवेकानंद सभागार में सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि यह आयोजन सम्पूर्ण जिले में वृहद स्तर पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, थीम के तहत मनाया जाना है। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें और सहयोगी संस्थाओं द्वारा भी इसमें विशेष भागीदारी कराएं। 15 जून को छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के नीलकंठ मैदान में योग सप्ताह का शुभारंभ किया जाए। साथ ही पार्कों में,जिले के अमृत सरोवर, ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल, सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में वाई ब्रेक, कार्यशाला कर और अपनी फोटोज आयुष कवच ऐप पर अपलोड करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार सिंह को सूचना देते रहें।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरबंश कुमार तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ.शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। साथ ही प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स आदि की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य आयोजन आगामी 21 जून को जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), राजापुर, लखीमपुर स्थित ऑडिटोरियम में वृहद स्तर पर किया जाएगा। बैठक के दौरान स्वामी विवेकानंद सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं संस्थागत सदस्यों को वाई-ब्रेक योग का अभ्यास भी कराया गया।ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने हेतु नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं गायत्री परिवार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, भारत विकास परिषद, भारतीय योग संस्थान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं योग प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा, अमित कुमार, मास्टर ट्रेनर शशिकांत शामिल रहे।