(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)गुरुकुल ऐकेडमी, पलिया कलाँ खीरी में आज खुशी का वातावरण दिखाई दिया। सत्र 2024-25 की कक्षा दस व बारह का परीक्षाफल आज ग्यारह बजे आ गया। कक्षा दस की बोर्ड परीक्षाओं में 94-2% अंक प्राप्त कर सिद्धांत टण्डन प्रथम स्थान पर रहे। परमीत सिंह ने 92.2% देव गोयल ने 91.8%, रोहन सिंह 90.५% काव्या वर्मा 89.6%, आदित्य वर्मा 88.6% उवि शर्मा 88.6%% व अमित मिश्रा ने 88.4% अंक प्राप्त कर टॉप टेन में अपना नाम दर्ज करवाया। मौर्च 90.6%,
कक्षा बारह में आकाश पंडित 95.50% अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। गौरी बटवाल 94.75%, गुरसिमरन सिंह 94.28% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे। मान्या शुक्ला 93.50%, उमिका खन्ना 93.50%, मनमीत कौर 93.25%, मुस्कान मौर्य 93.25%, अलौकिक मिश्रा 93%, अरविन्द सिंह, गुरसिमर सिंह व हर्षित सिंह 92%, सलोनी मिश्रा 91.25%, व हरनीतिका अग्रवाल 90.75% अंक प्राप्त टॉप टेन का हिस्सा बने ।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। सभी विषय शिक्षकों को परिश्रम हेतु धन्यवाद विया। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों ने कड़ी मेहनत करके अपने विद्यालय, शिक्षकों व माता-पिता को गौरवान्वित किया है।
अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्लाने सभी बच्चों को बधाई देते हुए अभिभावको के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि विद्यालय उनके सहयोग का सदैव आकांक्षी है।