(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )संपूर्ण नगर निवासी पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने अपनी क्लिनिक पर लगभग 50 मरीज़ देखे मरीज़ों को उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स दिये एवं मुफ़्त शुगर की जाँच तथा दवा दी ।
डा ख़ान ने सभी मरीज़ों को समझाया कि अपने शरीर को निरोगी रखना आप के हाथ में है प्रतिदिन आधा घंटा पैदल तेज़ कदमों से चलें तथा आधा घंटा कसरत, योगा आदि को अपने जीवन का नियम बना लें खाने में पौष्टिक चीज़ों फल, सलाद, एवं मोटा अनाज शामिल करें चिकनी चीज़ों तेल आदि का इस्तेमाल कम से कम करें प्रधानमन्त्री मोदी जी ने भी खाने में 10% तेल कम करने की सलाह दी है
बताते चलें डा ख़ान इससे पहले भी कई फ्री मेडिकल कैम्प, दिव्व्यांग जनों को बैसाखी आदि बाट चुके हैं ।किसी भी धर्म जाति का कोई भी प्रोग्राम हो सभी में अपनी सेवा देते है। दीन दुखियों की सेवा को अपना धर्म मानते हुए ग़रीब बिटिया की शादी, आगज़नी, अंतिम संस्कार, ग़रीब बच्चों की पढ़ाई, स्कूल्स में जा कर स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स एवं किट आदि देना , पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए अपने जीवनकल में कई हज़ार पौधे बाट एवं लगा चुके हैं।