(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के इंडो -नेपाल सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। जिसको लेकर सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतते हुए तस्करों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार करती है ।वही एक बार फिर जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा के शारदा पुरी व खजुरिया में थाना प्रभारी सियाराम वर्मा के उप निरीक्षक आदित्य कुमार यादव ने अपने हमराहियों व सीमा पर तैनात 49 वीं वाहिनी के कंपनी कमांडेट शैलेश गुप्ता ने अपने जवानों के साथ मिलकर की जा रही संयुक्त गश्त व चेकिंग के दौरान पिलर संख्या 209 के पास से सोमवार को पड़ोसी देश नेपाल तस्करी कर ले कर जा रहे दो नेपाली तस्कर को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से 1 किलो 100 ग्राम चरस व एक नेपाली बाइक मो0सा0 म0 2 प 4863 हाण्डा बरामद हुई है वही पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम राजेश विश्वकर्मा पुत्र नंदलाल निवासी ढक्का थाना पुनर्वास जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्रीय बताया है । जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग लाखो रूपए बताई जा रही है । जिसको पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है ।