(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी) संपूर्णानगर में समाजसेवी डा ख़ान का परिवार एकबार फिर गंगा-जामुनी तहज़ीब की मिसाल बना डा ख़ान परिवार के फ़वाज़ ख़ान आदि बच्चों ने अपने हिंदू आदि दोस्तों अर्नव मिश्रा, गर्वित माहेश्वरी, नील डेविड आदि के साथ पहले हर साल की तरह होली खेली और फिर बाद में जुमे की नमाज़ पड़ी। किसी भी धर्म जाति का कोई भी कार्यक्रम हो या त्योहार हो सभी में डा ख़ान का परिवार बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है तथा दीन दुखियों की सेवा एवं पर्यावरण की सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है।
समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी डा आई ए ख़ान सभी धर्म हमे एक दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत से रहने, लोगों की सेवा करने, पर्यावरण एवं देश प्रेम की शिक्षा देते हैं। अगर सभी लोग अपने अपने धर्म का सही से अनुसरण करें तो कभी भी किसी भी तरह का दंगा फ़साद नहीं होगा।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र फावज़ अहमद अली ख़ान का कहना है कि मैं अपने सभी हिंदू, सिख, ईसाई दोस्तों के घर होली, दिवाली, गुरुपर्व, क्रिशमस आदि त्यौहारों में जाता हूँ और सभी हिंदू आदि दोस्त ईद में मेरे घर आते हैं और हम सब मिल कर खूब ख़ुशियाँ मनाते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *