(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)लखीमपुर 12 मार्च। होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जिले के प्रमुख प्राचीन मंदिरों में मिष्ठान, पूजा सामग्री, ग्रीटिंग कार्ड युक्त “होली उपहार” भेजा गया है। इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर जिला मुख्यालय के मोहल्ला गोटैय्याबाग स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने दर्शन किए और वहां के पुरोहित को उक्त सामग्री और उपहार भेंट कर होली की शुभकामनाएं भी दी।
डीएम-एसपी ने मंदिर परिसर में मौजूद वाल्मीकि समाज के लोगों को अपने हाथों से गुजिया खिलाई और होली की शुभकामनाएं दी। डीएम एसपी को अपने बीच पाकर वाल्मीकि समाज के लोग खुश नजर आए। भारत माता की जय के जयघोष भी किया। इस अवसर पर महंत, पुजारियों, वाल्मीकि समाज के लोगों ने योगी आदित्यनाथ जी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घाऊ की कामना के साथ उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेशवासियों की सुख, शांति, खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। इस मौके पर तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लखीमपुर संजय कुमार मौजूद रहे।