

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 11 मार्च। जनपद में आसन्न त्योहारों होलिका दहन, रंगों का पर्व होली, रमजान को सौहार्दपूर्ण और शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने जिला शांति समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में ली। बैठक का संचालन एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि खीरी अमन चैन के लिए मशहूर रहा है। इस परम्परा को कायम रखते हुए आगामी त्योहार भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।डीएम ने बैठक में मौजूद धर्मगुरूओं, संभ्रान्तजनों व होली समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि बैठक का सन्देश आमजन तक पहुंचाए। जिले में कोई भी प्रतिकूल तथ्य की जानकारी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन को उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आसन्न त्यौहारों को भी हम सभी लोग पूर्व में बीते त्यौहारों की भांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायेंगे। डीएम ने बुज़ुर्गों से अपील की कि युवाओं एवं बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें तथा उन्हें संयमित व्यवहार के लिए प्रेरित भी करें। एसपी संकल्प शर्मा ने अपील किया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनाए। शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाए। जिले में त्यौहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है। तथा सोशल मीडिया व असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है। अराजकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था से खिलवाड करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।डीएम व एसपी ने आश्वस्त किया कि आसन्न त्यौहारों के अवसर गुड पुलिसिंग के साथ-साथ बिजली, पानी एवं साफ-सफाई के भी माकूल बन्दोबस्त रहेंगे। डीएम व एसपी ने जनपदवासियों से अपील की कि जिले की गंगा-जमुनी परम्परा को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाए। डीएम-एसपी ने लोगों से अपील की कि त्यौहार के दौरान किसी नई परम्परा का आगाज न किया जाए। सभी लोग मिल जुलकर परम्परागत ढंग से त्यौहार मनाए। कोई ऐसा कार्य न करें। जिससे त्यौहार की खुशियों में कड़वाहट आ जाए। बैठक में जिला प्रशासन के साथ-साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा व्यक्त की कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली व रमजान का त्यौहार आपसी भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा। बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत शैलेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लखीमपुर संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में सभी संप्रदायों के धर्मगुरु मौजूद रहे।