

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) पलिया नगर के रामलीला मैदान में रविवार 16 मार्च 2025 को आयोजित होगा होली महोत्सव। होली महोत्सव का शुभारंभ 2:00 बजे से होगा ।
इस दिन केविशेष कार्यक्रम
कार्यक्रमों में आकर्षक स्टाल, दिलकश रंगारंग कार्यक्रम, लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट ,ग्रुप डांस , फूलों की होली, डी.जे. नाइट व धमाकेदार आतिशबाजी सायं7:30 बजे होगी ।इसी क्रम में शानदार लकी ड्रा सायं 8:30 बजे होगा।
होली महोत्सव 2025 में मुख्य अतिथि मुकुंद मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश उद्योगव्यपार मंडल, अति विशिष्ट अतिथि में रोमी साहनी विधायक पलिया खीरी।
विशिष्ट अतिथिगणों
में राजेंद्र गुप्ता प्रांतीय महामंत्री उत्तरपदेश उद्योग व्यापार मंडल राम मोहन सोनी अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल गोला श्रीमती लक्ष्मी देवी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पलिया, रत्नाकर मिश्रा उप जिला अधिकारी पलिया यादवेंद्र यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया।
यह जानकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा व महामंत्री संदीप बंसल ने दी। इसके अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे ।