(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पलिया क्षेत्र की ग्रामसभा बबौरा के ग्राम विष्णुपुर में दो दिन पूर्व भयंकर आग लग गई थी जिसमें 23 घर जलकर राख हो गए थे, विधायक रोमी साहनी लखनऊ से सीधे अग्निपीड़ितों के गांव विष्णुपुर पहुंचे और 23 परिवारों को 115 कम्बल दिए हर परिवार को 5 कम्बल के साथ *50000 पचास हजार रुपए* की नगद धनराशि दी, ताकि होली में अपने बच्चों के कपड़े बनवा सकें, और अग्निपीड़ितों को एक एक आवास और सरकारी सहायता दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए,।