(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खीरी जिले की चार महिलाओं को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सम्मानित करेंगी। लखनऊ में आयोजित समारोह में इन चारो महिलाओं को बुलाया गया है। इसमें एक प्रधान, एक समूह संचालक महिला है वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की दो शिक्षिकाएं शामिल हैं। जिला प्रशासन ने इनके नाम शासन को भेजे हैं।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली चार महिलाओं को चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें आदिवासीय बाहुल्य गांव बेला परसुआ की प्रधान लक्ष्मी देवी, एफपीओ संचालक महेशपुर गांव की रहने वाली समूह की महिला बबिता शामिल हैं। इसके अलावा फूलबेहड़ ब्लॉक के पिपरा मरोड़ा गांव के परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षिका स्वाति सिंह और लखीमपुर के राजापुर प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका रीतू अवस्थी को राज्य पाल सम्मानित करेंगी। बेलापरसुआ गांव की लक्ष्मी देवी कई सालों से प्रधान हैं। गांव के विकास में महत्वपूर्ण उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित होंगी ।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर जिले में भी आठ मार्च को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने आईटीआई परिसर स्थित आडिटोरियम में कार्यक्रम की तैयारी की है। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व अन्य महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।