(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 05
मार्च। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आवाह्नन पर बलरामपुर फाउन्डेशन ने सीएसआर फंड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ का “आयुष्मान आरोग्य मंदिर भानपुर” नवीनीकरण और सौन्दर्याकरण कार्य से रौशन हुआ। जिसका लोकार्पण डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बलरामपुर फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरावगी, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह संग लोकार्पित कर जनमानस की सेवा को समर्पित किया। इस मौके पर पांच महिलाओं को पिंक हेलमेट का वितरण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आशा बहनों की समाज में भूमिका अहम है, यह महिलाओं और बालिकाओं को स्वस्थ खानपान की सलाह देकर एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाती है। महिलाएं और बालिकाएं उनकी सलाह पर अमल करती हैं। बलरामपुर फाउंडेशन ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि खर्च सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाया है। इस केंद्र को हमेशा चकाचक बनाए रखें। इसकी जिम्मेदारी आपके मजबूत कंधों पर है।
डीएम ने कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भानपुर के नवीनीकरण और सौन्दर्याकरण कार्य कराने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आठ स्वास्थ्य उपकेंद्रों किए 08 सेट इनवर्टर और बैट्रा, 08 सीलिंग फैन, 32 डस्टबिन, 32 मच्छरदानी, 16 ग्रे रंग की रेक्सीन के साथ गद्दे, 16 कवर सहित तकिया, 32 बेड शीट उपलब्ध कराकर निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया। उन्होंने स्वास्थ्य महकमें को निर्देशित किया कि उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और संसाधनों का समुचित इस्तेमाल कर क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए। बलरामपुर फाउंडेशन को आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।
बलरामपुर फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरावगी ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आह्वान पर बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुआ के आयुष्मान आरोग्य मंदिर भानपुर में भवन नवीनीकरण एवं सौन्दर्याकरण कार्य कराया। बलरामपुर फाउन्डेशन क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संस्था द्वारा पूर्व, वर्तमान व भविष्य में किए जाने वाले कार्यों से भी अवगत कराया। कहा कि मुझे खुशी है कि हम लोग इस पुनीत काम को कर पा रहे।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा जिले में सीएसआर के जरिए स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर महिला क्लब की अध्यक्ष बबिता सिंह, बीडीओ बिजुआ महावीर सिंह, मैनेजर एचआर अविनेश मिश्र, अधीक्षक सीएचसी बिजुआ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी पुरुष और महिलाएं मौजूद रही।