(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 04 मार्च। मंगलवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीडब्लूडी अफसरों संग एलआरपी से इंदिरानगर स्थित मनोरंजन पार्क तक सड़क मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और जनहित को सुगम यातायात प्रदान किए जाने के उद्देश्य से स्वीकृत राजापुर चौराहे से नहर पटरी तक फोरलेन कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। सीडीओ ने धीमी प्रगति पर भड़क उठे। गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
सर्वप्रथम सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर चौराहे से नहर पटरी तक स्वीकृत फोरलेन कार्य को त्वरित गति से कराए जाने के उद्देश्य से अफसरों संग स्थलीय निरीक्षण किया। इस मार्ग में पड़ने वाले 24-25 चिन्हित पेड़ों की नियमानुसार कटाई के लिए प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया। इस मार्ग में पड़ने वाली जल निगम की पाइपलाइन की शिफ्टिंग को समय से पूरा करने के लिए जल निगम के उत्तरदाई अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मार्ग पर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के लिए विद्युत महकमे के अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र इस कार्य को पूर्ण कराए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीडीओ के पूछने पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके झा ने बताया कि इस मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पक्का और कच्चा अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित को नोटिस भेजी गई है। सीडीओ ने मार्किंग करते हुए तत्काल अतिक्रमण को हटाते हुए फोर लाइन कार्य को कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिए।
*बाधाओं को दूर करते हुए जल्द पूरा कारण सड़क निर्माण कार्य : सीडीओ*
इसके बाद सीडीओ अभिषेक कुमार ने एलआरपी चौराहे से इंदिरा मनोरंजन पार्क तक सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य की प्रगति देखी। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि विद्युत की पोल और ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग और जल निगम की पाइपलाइन की शिफ्टिंग यथाशीघ्र कराई जाए। स्थानीय तहसील प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए इस मार्ग पर पड़ने वाले अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही की जाए।