(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)उत्तर खीरी वन प्रभाग / दुधवा टाइगर रिजर्व (बफर जोन) लखीमपुर खीरी की पलिया रेंज के अंतर्गत दिनांक 26.02.2025 को प्रातः 3:00 से 4:00 बजे के मध्य पलिया बीट के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम फुलवरिया (ग्राम पंचायत मुजहा) में बाधिन द्वारा दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर देने की उपरांत ग्रामीणों द्वारा बाधिन को भी घेर कर घायल कर दिया गया था। उक्त बाधिन अभिरक्षा में लेने के उपरांत चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान मृत मिली।
दिनांक 26.02.2025 में ही दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी की मैलानी रेंज क्षेत्र के अंतर्गत बीट संख्या 37 कक्ष संख्या 6 मैलानी पीडब्लूडी मार्ग पर प्रातः लगभग 11:00 बजे एक वाहन द्वारा 01 नर बाघ को टक्कर मार दी गई। उक्त बाघ बीट संख्या 39 कक्ष संख्या-01 में मृत अवस्था में मिला।
उपरोक्त दोनों प्रकरणों की समीक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम, विभिन्न मीडिया माध्यम यथा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के प्रबंधन पर विचार विमर्श कर अग्रिम रणनीति संबंधी दिशा निर्देश देने के प्रयोजन से दिनांक 01.03.2025 को प्रातः दुधवा पर्यटन परिसर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी एवं दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन लखीमपुर खीरी के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी एवं वन्य जीव प्रतिपालकों के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को रोके जाने की संबंध में विचार विमर्श के उपरांत दिशा निर्देश दिए गए।
उपरोक्त समीक्षा क्रम में ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दक्षिण सुनारीपुर रेंज के अंतर्गत मानव वन्य जीव संघर्ष जैसी घटनाओं की रोकथाम की दृष्टि से गुलरा क्षेत्र में पूर्व में लगाई गई चेन लिंक फेंसिंग एवं वर्तमान में लगाई जा रही चेन लिंक फेंसिंग के कार्य का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली गई तथा इस कार्य को समयांतर्गत पूर्ण कराए जाने के दिशा निर्देश दिए।