(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) 24 फरवरी 2025 –39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में दिनांक 24.02.2025 को समवाय मुख्यालय कीरतपुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान को प्रभावी रूप से प्रचारित करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 39वीं वाहिनी के जवानों, स्थानीय नागरिकों, युवाओं और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । रैली के दौरान प्रतिभागियों ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्लोगन एवं बैनर के माध्यम से संदेश दिया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाना और नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था । समवाय प्रभारी कीरतपुर द्वारा इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है । उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करें ।