(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी 21 फरवरी से चल रहे फाल्गुन महोत्सव में आज 22 फरवरी को शाम कीर्तन भजन संध्या होगी। कल श्री श्याम निशान यात्रा एवं श्री राम दरबार श्री राधा कृष्ण नाम दुर्गा मां की नवनिर्मित मूर्तियों का नगर भ्रमण श्री खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर पुणे इसी स्थान पर विश्राम हो हो चुका है। 22 फरवरी को श्री श्याम कीर्तन श्याम 8.15 बजे से है आज होने वाली भजन संध्या में तुषार चौधरी कोलकाता से सुदर्शन शर्मा मुंबई से खाटू श्याम मंदिर में संगीत मय भजनों के द्वारा लोगों की भक्ति भावना को जगाएंगे। 23 फरवरी को दोपहर से श्याम भोग भंडारा होगा।