(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी), 21, 22 फरवरी 2025अमृत मोहन प्रसाद, भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 21.02.2025 और 22.02.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के वाहिनी मुख्यालय, सीमा चौकी एवं सीमा क्षेत्र का औपचारिक भ्रमण किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारी एवं जवानों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया ।
भ्रमण के दौरान महानिदेशक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान दिया गया, तदोपरांत महोदय ने वाहिनी परिसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रशासनिक एवं प्रचालन व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की ।
इसके पश्चात वाहिनी सभागार में सिस्टर एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली गई । इस बैठक में सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था, गश्त संचालन, आपसी समन्वय और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई । महानिदेशक महोदय ने सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग पर जोर दिया, जिससे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके । बैठक के उपरांत महानिदेशक द्वारा वाहिनी परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” पौधा रोपित किया गया । इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए । इसके उपरान्त महानिदेशक महोदय ने वाहिनी के व्यापार एवं पारगमन चेक पोस्ट गौरीफंटा का निरीक्षण किया
। दूसरे दिवसीय भ्रमण के दौरान दिनांक 22.02.2025 को वाहिनी में सैनिक सम्मलेन लिया गया । जिसमें वाहिनी में तैनात कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए । तदोपरांत वाहिनी में आयोजित बड़ाखाना में महानिदेशक महोदय शामिल हुए और जवानों के साथ भोजन किया । बड़ेखाने में श्रीअन्न के विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए ।
और अंत में महानिदेशक महोदय ने जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल राष्ट्र की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और इसके प्रत्येक जवान को अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी, साहस एवं समर्पण के साथ करना चाहिए । इस भ्रमण के दौरान महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय लखनऊ, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय रानीखेत, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय पीलीभीत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
महानिदेशक का यह दौरा अत्यंत प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक रहा, जिससे जवानों में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ।