(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) दिनांक 21 फरवरी 2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में संदीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ,संदीक्षा अध्यक्षा, सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय, (नई दिल्ली) द्वारा की गई । कार्यक्रम के दौरान वाहिनी की संदीक्षा अध्यक्षा, श्रीमती सीमा राजेश्वरी ने संदीक्षा महोदया बल मुख्यालय (नई दिल्ली) का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया और कार्यक्रम में उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ,संदीक्षा अध्यक्षा, सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I कार्यक्रम में वाहिनी की संदीक्षा सदस्यों, वाहिनी परिसर में रहने वाले कार्मिकों के बच्चों एवं उनके परिवारजनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं । बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य, संगीत, नाटक एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर संदीक्षा महोदया ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम परिवारजनों में आत्मविश्वास बढ़ाने, नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने एवं एकजुटता की भावना को मजबूत करने में अत्यंत सहायक होते हैं । कार्यक्रम के दौरान संदीक्षा महोदया ने बल कर्मियों के परिवारजनों से संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि संदीक्षा संगठन का उद्देश्य बल कर्मियों के परिवारों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्थान को सशक्त रूप से बढ़ावा देना है । उन्होंने महिलाओं और बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए संदीक्षा संगठन द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी ।
कार्यक्रम के समापन पर संदीक्षा महोदया ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों की सराहना की और बल कर्मियों के परिवारों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।