(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत् चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी के नेतृत्व में थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तगणों को वादी द्वारा दी गई तहरीरी सूचना के आधार पर छीटाकशी व धमकी दिये जाने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 58/25 धारा 296/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अपराध में अभियुक्तगणों द्वारा इस्तेमाल वाहन संख्या UP 31 CH 9553 को अन्तर्गत धारा 207 एम०वी०एक्ट में सीज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण1. प्रदीप कुमार पुत्र बेचेलाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बजाही थाना गौरीफन्टा जनपद खीरी।2. दीपक कुमार पुत्र धुम्मन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सिकलपुरवा थाना गौरीफन्टा जनपद खीरी।3. राहुल पुत्र हरिलाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सिकलपुरवा थाना गौरीफन्टा जनपद खीरी।4. रामकुमार पुत्र डाक्टर श्री उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सिकलपुरखा थाना गौरीफन्टा जनपद खीरी