(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)गोला गोकर्णनाथ खीरी बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला में चल रहे छ: दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य सुशील बलूनी जी ने वास्तु शास्त्र के पंच महा भूत विषय पर विस्तार से चर्चा की। आचार्य जी ने – पंच महाभूत विषय पर बल देते हुए बताया कि मनुष्य का शरीर भी पांच तत्वों से मिलकर बना है, यदि पाँच तत्वों की जानकारी ठीक से होगी तो त्रि-दोषों को समझना आसान होगा, इससे शरीर व मन को स्वस्थ रखने का ज्ञान होगा।
संत से योद्धा में पेरित हुए पूज्य गुरु गोविंद सिंह जी, वीर सिवाज़ी, माता लक्ष्मी बाई, कबीर दास जी व मलूक दास के जीवन पर विशेष प्रकाश डालते हुए आचार्य बलूनी जी ने मन के उत्साह पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जागृत रहकर, स्वस्थ शरीर के साथ बहादुरी के साथ जीने से ही भाग्योदय होगा। ये गुण होने पर ही प्रभु कृपा बनती है, ऐसा उपदेश व्यास पीठ से आचार्य जी ने कहा।
इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्र-छात्राओं में माही पटेल ,आध्या शुक्ला, सोनाक्षी, आराध्या ने गणेश बंदना, सरस्वती बंदना एवं कबीर दास जी एवं रहीम दास जी के दोहे प्रस्तुत किया।
श्रोताओं में मुख्य रूप बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा,इकाई प्रमुख जितेन्द्र सिंह जादौन, सहदेव सिंह,पी एस चतुर्वेदी, पी सी गुप्ता,के के तिवारी,आर के मिश्रा, संदीप कटियार, हरीश ज्याला, मोहित अवस्थी , रितेश दुवे, नौवांखेड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह, बांसगांव निवासी राकेश मिश्रा,मूड़ा जवाहर निवासी श्रीपाल शुक्ला, रामकुमार सिंह, योगेन्द्र नाथ दीक्षित सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे व किसान उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *