(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)सभी छात्र- छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा की ढेरों शुभकामनाएं
हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अच्छे अंक प्राप्त करें। जिससे उनका समाज में सम्मान हो ।अब परीक्षा का समय और मां-बाप के सपने पूरे करने का समय आ गया है। बोर्ड परीक्षा की समय सारणी भी जारी कर दी गई है, ऐसे में छात्र-छात्राओं के बीच भी अच्छे अंक प्राप्त करने की चिंता हो जाती है। वह सोचने लगते हैं कि अच्छे अंक कैसे लाए जाएं। छात्र-छात्राओं से मेरा कहना है कि आप घबराइए मत अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ टिप्स छात्र-छात्राओं को अंतिम समय में तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे।

टाइम टेबल के अनुसार तैयारी करें-

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को सबसे पहले अपने लिए एक ऐसा टाइम टेबल बना लें जिससे सभी विषयों को बराबर समय दे सकें। अपने टाइम को रोज या कुछ दिन के हिसाब से बांट लें और कोशिश करें कि आप एक निर्धारित समय तक सभी विषयों को कवर कर सकें। इसी टाइम टेबल में आप रिविजन के लिए भी समय जरुर निकलें अपने रिवीजन वाले समय को स्मार्ट तरीके से प्लान करें।

सभी विषयों पर बराबर समय दें-

बोर्ड परीक्षा क्षा में सफलता पाने के लिए पिछले वर्षों के पेपर्स को साल्व जरूर करें। सभी विषयों पर ध्यान दें किसी को भी कम न समझें। जोग विषय ज्यादा कठिन लगता हो उस पर थोड़ा समय ज्यादा दें। छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव न लें आराम से और रोज पढ़ाई करें। पढ़ाई करते समय अपने द्वारा बनाए गए नोट्स ध्यान से पढ़ें। इस दौरानअभिभावक भी अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहें।

परीक्षा को लेकर प्रेशर न लें-

छात्र छात्राओं को परीक्षा को लेकर टेंशन देने की जरूरत नहीं है वह अपने कार्य को नियमित करते रहें। परीक्षा को प्रेशर की तरह न लें। इस दौरान वह पर्याप्त नींद भी लें कम से कम से कम 6 से 8 घंटे अवश्य सोयें। कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान रात भर जागकर पढ़ाई करते हैं ऐसी स्थिति में जब प्रातः परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के कुछ समय बाद ही सुस्ती आने के कारण पेपर खराब होने का डर बना रहता है। आपको ऐसा नहीं करना है आप खेल, मनोरंजन और बाकी गतिविधियों पर भी ध्यान दें लेकिन अपने टाइम टेबल के अनुसार ही सबको मैनेज करें।

अच्छा करें, परिणाम भी अच्छा होगा।

डी एल भार्गव

प्रधानाचार्य
ब वै वि इं कालेज-पलिया
लखीमपुर (खीरी)

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *