(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट, 39वी वाहिनी, स.सी.बल, पलिया के नेतृत्व में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । यह समन्वय बैठक 39वी वाहिनी, स.सी.बल की ‘ए’ समवाय गौरीफंटा, में नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (ए.पी.एफ.) के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा, सीमा पर अवैध तस्करी और अन्य सीमा-संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना था ।
इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर सुरक्षा को और सुदृढ़ करने, अवैध तस्करी को रोकने तथा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श किया । बैठक में यह तय किया गया कि दोनों बलों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान और समन्वय को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनी रहे ।
बैठक के दौरान कमांडेंट, 39वीं वाहिनी ने सीमा सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग से सीमा पर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाना संभव होगा । नेपाल ए.पी.एफ. के अधिकारियों ने भी इस बैठक की सराहना की और सीमा सुरक्षा के प्रति अपने सहयोग को सुनिश्चित किया । इस बैठक में रंजीत सुरेन्द्र, एस.पी., 34वीं वाहिनी, ए.पी.एफ कैलाली, श्री दल बहादुर पांडे, एस.पी., ए.पी.एफ, 39वी वाहिनी स.सी.बल के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा, एवं समवाय प्रभारी गौरीफंटा मनफूल खान (सहायक कमांडेंट) व अन्य जवान उपस्थित रहे ।