(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पलिया कलां में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन विषय पर पालिका कर्मचारियों एवं सम्मानित सभासदों के क्षमता संवर्धन के लिये सन्मानीय वैश्य धर्मशाला में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता एवं उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी रत्नाकर मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरान्त गाज़ियाबाद के एन. जी. ओ. जन मानव कल्याण समिति से आये स्वच्छता मार्गदर्शक आर्यन शर्मा द्वारा स्वच्छता प्रबंधन विषय पर प्रस्तुतिकरण देते हुये सभी सफाई कर्मचारियों और सभासदों को कचरे के स्रोत पृथक्कीकरण से लेकर समुचित निपटान तक के विभिन्न आयामों को विस्तार से समझाया। इस दौरान आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के विषयगत तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सभी पालिका कर्मचारी और सभासदगण उपस्थित रहे।